10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर,आज जारी होगा रिजल्ट
- News Writer
- Apr 29, 2022
- 2 min read

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के है। आज शुक्रवार 29 अप्रैल 1 बजे 10वीं-12वीं के नतीजे एक साथ जारी किया जाएगा। रिजल्ट की लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख पाएंगे। खास बात ये है कि 2 साल बाद टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए को जन्म तिथि व रोल नंबर की आवश्कता पड़ेगी । MPBSE और मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एक छात्र हेल्पलाइन नंबर भी सक्रिय किया है, ऐसे में छात्र परामर्शदाता से बात करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 233 0175 पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉल कर सकते हैं। इस रिजल्ट के साथ साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। वही इस बार बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं के विभिन्न प्रश्न पत्रों में गड़बड़ियां पाए जाने पर छात्रों को बोनस अंक मिलेंगे और हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए, 80 अंक थ्योरी सब्जेक्ट्स के लिए और 20 नंबर प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए भी दिए जाएंगे।
MP Board 10th 12th Result 2022 ऐसे करें चेक
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करें। स्टेप 2- होम पेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3- फिर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। स्टेप 4- पेज पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें। स्टेप 5- अब आपका रिजल्ट पेज पर प्रदर्शित हो जाएगा। स्टेप 6- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
3आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे नतीजे
Mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
Comments