top of page
Writer's pictureNews Writer

10वीं और 12वीं में बेटियों ने टाॅप कर किया प्रदेश का नाम रोशन


मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की तरफ से 2022 के कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एमपी बोर्ड (MP Board) की तरफ से करीब 18 लाख छात्रों के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में श्योपुर की प्रगति मित्तल ने टॉप किया है। प्रगति को 500 में 494 अंक हासिल किए हैं। वहीं कक्षा 10वीं में संयुक्त रूप से नैंसी दुबे और सुचिता ने टॉप किया है। बता दें कि साल 2021 में एमपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तय किया गया था। इसी कारण से पिछले साल 2021 में एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई थी। हालांकि, बात करें साल 2020 के परीक्षा परिणामों की, तो एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में खुशी सिंह ने टॉप किया था। उन्होंने कुल 500 में से 486 अंक प्राप्त किए थे। इसी तरह साल 2019 में साइंस स्ट्रीम के आर्य जैन और कॉमर्स स्ट्रीम के विवेक गुप्ता ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया था। एमपी बोर्ड की इस साल की 12वीं कक्षा में 72.72 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल 10 लाख 29 हजार से अधिक छात्रों में से 59.54 प्रतिशत से अधिक छात्रों को 10वीं कक्षा में पास घोषित किया गया। यानि कि लगभग 40 प्रतिशत स्टूडेंट्स 10वीं में फेल हुए हैं। हालांकि जो छात्र फेल हुए हैं, वे रुक जाना नहीं योजना से पास हो जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक , "कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में 93 लड़कियों और 60 लड़कों (153) को जगह मिली है. इस साल भी छात्राओं ने लड़कों से ज्यादा स्थान हासिल किया है।"


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page