11 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी के छात्र छात्राओं द्वारा स्नातक महाविद्यालय मे तालाबन्दी कर किया प्रदर्शन शहपुरा स्नातक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को प्रभार से हटाने की रही मुख्य मांग
- devanshbharatnews
- Dec 20, 2024
- 1 min read

डिंडोरी जिला के शहपुरा स्नातक महाविद्यालय में आज दिन गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहपुरा ने गेट में ताला बन्दी कर 11 सूत्रीय मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की, साथ ही प्रभारी प्राचार्य को हटा कर महाविद्यालय मे सुशासन की बहाली की मांग की गयी । 11 सूत्री मांगों में महाविद्यालय का बाउंड्री वॉल निर्माण,कैंटीन खोलने, और आइडिटोरियम की मुख्य मांगे रही।महाविद्यालय मे व्याप्त एनीमिताओं को शीघ्र सुदृढ करने की चेतावनी दी।

प्रर्दशन में मुख्य रूप से पूर्व जिला संयोजक नीरज सिंह राजपूत, नगर सहमन्त्री ईशान पाठक, नगर प्रमुख देवेंद्र के साथ सेकड़ों आक्रोशित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
शाहपुरा से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट
Comments