15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने का मिशन, CoWIN पोर्टल पर 8 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
- News Writer
- Jan 3, 2022
- 1 min read

देश में कोरोना के नए वेरिएंट और ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच 15 से 18 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो रहा है। जिसके लिए कोविन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। 15 से 18 आयु वर्ग के कुल 6,79,064 किशोरों ने वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराया है 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है । देश में तेजी से बढ़ते करोना केस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर को 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का ऐलान किया था । इसके बाद से ही टीकाकरण की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई और यह एक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में बच्चों का टीकाकरण दिया जा रहा है।
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
बच्चों को वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करना होगा। जिस हिसाब से कुछ राज्यों में और भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। उसको देखते हुए लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है बच्चों को यह समझाना होगा कि टीका लगने से संक्रमण का खतरा कम हुआ है ऐसा नहीं कि टीका लगने के बाद कोरोना नहीं होंग ।
Comments