Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने काम और अपनी दमदार अदाकारी से सभी का दिल जीता हुआ है. एक्टर की फिल्मों में उनका काम बोलता है. आज आयुष्मान खुराना का जन्मदिन हैं आज वह 39 साल के हो गए हैं. आयुष्मान ने अब तक कई शानदार फिल्में दी हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने काम के दम पर अपनी जगह बनाई है. ऐसा ही एक नाम आयुष्मान खुराना का भी है. आयुष्मान खुराना ने एक से बढ़कर एक रोल पर्दे पर निभाए हैं. वह हमेशा कुछ हटकर करते हुए नजर आते हैं. आयुष्मान की फिल्मों में ग्लैमर से ज्यादा सोशल मैसेज और कॉमेडी देखने को मिलती है. आज एक्टर अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. आयुष्मान को इंडस्ट्री में 11 साल पूरे हो चुके हैं.
आयुष्मान खुराना का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ है. वह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और उनका असली नाम निशांत खुराना है. आयुष्मान हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. उन्हें कॉलेज की पढ़ाई के दौरान थिएटर में भी भाग लिया था. फिल्मों में काम करने की चाहत आयुष्मान को मुंबई तक ले आई.
टीवी स्टार थे आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना कम बजट की फिल्मों के साथ भी धमाल कर जाते हैं. आज आयुष्मान की गिनती बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर फिल्मों में नजर आने से पहले टीवी स्टार हुआ करते थे. आयुष्मान खुराना ने एमटीवी रोडीज़ का दूसरा सीजन जीता हुआ है. इसके अलावा उन्होंने एमटीवी रॉक ऑन, इंडियाज गॉट टैलेंट, म्यूजिक का महामुकाबला और जस्ट डांस जैसे टीवी शो को होस्ट भी किया है
सीरियल में किया काम
टीवी पर होस्टिंग के अलावा आयुष्मान खुरानाने छोटे पर्दे के सीरियल में भी काम किया है. उन्होंने एक थी राजकुमारी और कयामत जैसे सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इन सीरियल्स के जरिए उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा था. लेकिन उन्होंने टीवी पर बेहद कम वक्त के लिए काम किया था.
6 महीने में टीवी से लिया संन्यास
टीवी सीरियल में काम करने के महज 6 महीने बाद आयुष्मान खुराना ने मन बना लिया था कि वह अब छोटे पर्दे पर काम नहीं करेंगे. आयुष्मान ने छोटे पर्दे पर फिक्शन से पूरी तरह से दूरी बना ली थी. तब आयुष्मान खुराना ने कहा था कि वह न सिर्फ एक थी राजकुमारी शो छोड़ रहे हैं बल्कि अब आप उन्हें टेलीविजन पर किसी फिक्शन में एक्टिंग करते हुए नहीं देख पाएंगे. वह अब खासतौर पर एमटीवी के लिए ही काम करेंगे.
Comments