top of page
Writer's pictureNews Writer

3 साल बाद म.प्र में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 12 लाख 72 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है 3 साल से अटकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी को मध्यप्रदेश के 13 शहरों में आयोजित होगी । जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित अन्य शहर शामिल है परीक्षा में कोविड-19 लाइन का पालन किया जाएगा। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा आयोजित करवा रहा है परीक्षा 17 फरवरी तक होगी। पुलिस आरक्षक भर्ती 2पालियों में सुबह 10:00 बजे और दोपहर 3:00 बजे से होगी सुबह 10:00 बजे की पाली वाले अभ्यार्थियों को 2 घंटे पहले यानी सुबह 8:00 बजे और दोपहर 3:00 कि पाली वालों को दोपहर 1:00 बजे सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा।

भोपाल में आज पहले दिन 16 सैंटरो पर करीब 6000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे परीक्षा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भोपाल इंदौर और ग्वालियर समेत 13 शहरों में 74 केंद्रों पर परीक्षा होगी । कुल 12 लाख 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में करीब 3 साल बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है वहीं दूसरे राज्यों में 98 हजार से अधिक परीक्षार्थी दूसरे राज्यों में शामिल होंगे ।

1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page