google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

4 और गेट खोले गए, 13 गेटों से 32 लाख लीटर/सेकंड छोड़ा जा रहा पानी खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा, बरगी बांध - Bargi dam

जबलपुर में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बरगी डैम के 4 और गेट खोले जाने का फैसला लिया गया है. इसके बाद बांध के 21 में से 13 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिस वजह से जबलपुर से लेकर होशंगाबाद तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है.

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा
खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा

जबलपुर :बरगी डैम के कैचमेंट एरिया, मंडला, डिंडौरी, सिवनी और जबलपुर में लगातार हो रही बारिश से डैम 90 प्रतिशत तक भर गया है. डैम के कुल 9 गेटों से पहले ही जल निकासी हो रही थी लेकिन पानी की आवक ज्यादा तेज होने पर रविवार दोपहर 1 बजे बांध के 4 और गेट खोल दिए गए. इस प्रकार कुल 13 गेटों से 1 लाख 12 हजार 160 क्यूसेक यानी तकरीबन 32 लाख लीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. इससे नर्मदा नदी का जलस्तर 10 फीट और बढ़ने की संभावना है. वहीं जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम तक आने वाले सभी घाटों से लोगों को दूर रहने की अपील की है.


जबलपुर में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बरगी डैम के 4 और गेट खोले जाने का फैसला लिया गया है. इसके बाद बांध के 21 में से 13 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिस वजह से जबलपुर से लेकर होशंगाबाद तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है.

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा (DEVANSH BHARAT)


जबलपुर :बरगी डैम के कैचमेंट एरिया, मंडला, डिंडौरी, सिवनी और जबलपुर में लगातार हो रही बारिश से डैम 90 प्रतिशत तक भर गया है. डैम के कुल 9 गेटों से पहले ही जल निकासी हो रही थी लेकिन पानी की आवक ज्यादा तेज होने पर रविवार दोपहर 1 बजे बांध के 4 और गेट खोल दिए गए. इस प्रकार कुल 13 गेटों से 1 लाख 12 हजार 160 क्यूसेक यानी तकरीबन 32 लाख लीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. इससे नर्मदा नदी का जलस्तर 10 फीट और बढ़ने की संभावना है. वहीं जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम तक आने वाले सभी घाटों से लोगों को दूर रहने की अपील की है.

कई इलाकों में नर्मद नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है.

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा

मंडला, डिंडौरी में हुई भारी बारिश का असर भी बरगी डैम पर साफ देखने मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते बांध के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं मंडला में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर चली गई है. इस वजह से यहां रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं बरगी डैम के 13 गेट खुलने से कई बड़े पुलों व सड़क मार्गों के डूबने से कई इलाकों से संपर्क टूट सकता है.


जबलपुर, नरसिंहपुर से नर्मदापुरम तक हाई अलर्ट

प्रशासन ने इस संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम तक पड़ने वाले सभी घाट और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को नर्मदा नदी से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की गई है. यह सावधानी इसलिए बरती जा रही है जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके. स्थानीय प्रशासन द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page