58 की उम्र में विधायक ने दी दसवीं की परीक्षा कहां पता नहीं था पास हो पाऊंगा या नहीं
- News Writer
- Apr 30, 2022
- 1 min read

फुलवानी से बीजद विधायक अंगदा कन्हार 58 साल की उम्र में दसवीं परीक्षा दे रहे हैं, विधायक ने बताया कि पारिवारिक कारणों के चलते साल 1978 में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। 2019 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद आठवीं परीक्षा दी और अब कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं। वह कहते हैं ना कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती इस कहावत को सच कर दिखाया उड़ीसा के फुलवानी से बीजू जनता दल के विधायक अंगदा कन्हार ने दरअसल विधायक 40 साल बाद दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं, वह कंधमाल जिले की पीतांबरी गांव के रुजंगी हाई स्कूल में अपनी परीक्षा दे रहे हैं, 58 वर्षीय विधायक ने बताया कि पंचायत के कुछ सदस्यों और मेरे ड्राइवर ने मुझे परीक्षा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया मुझे नहीं पता था कि मैं पास हो पाऊंगा या नहीं लेकिन मैंने अपनी परीक्षा दसवीं कक्षा में प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए दी है विधायक में बताएं मैंने पारिवारिक कारणों के चलते पढ़ाई छोड़ दी थी जिस कारण वह अब परीक्षा दे रहे हैं उन्होंने अन्य छात्रों के साथ ही परीक्षा दी परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से पहले दूसरे छात्रों की तरह उनकी अच्छी तरह से जांच की गई।
Comments