top of page
Writer's pictureNews Writer

8 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये का तथा 4 मोबाइल के साथ 2 गिरफ्तार


थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा ने बताया कि आये दिन मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि प्रेम उर्फ अंगूर सोनकर तथा अनुराग श्रीवास उर्फ अन्नू सेन के व्दारा नये उम्र के लडको की मदद से बडी मात्रा में मादक पदार्थ / गांजा रेल मार्ग/सडक मार्ग एंव विभिन्न तरीको से शहर में लाया जा रहा हैं ।

इसी तारतम्य में दिनॉक 24-11-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मदनमहल रेल्वे स्टेशन के बाहर चाय की दुकान के पास 2 युवक हल्की दाढ़ी वाले जिनमें से एक पूलोवर पहना हुआ है तथा दूसरे ने काले रंग की जैकेट एवं पेंट पहने है अधिक मात्रा मे मादक पदार्थ गंाजा लेकर किसी को डिलेवरी देने आ रहे हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये स्थान प्लेटफार्म नम्बर 3 के बाहर चाय की दुकान के पास मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक दिखे घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर नीले रंग का पूलोवर पहना युवक जो एक हाथ में एक ट्राली बैग सफारी कम्पनी का एवं दूसरे हाथ में पिठ्ठू बैग लिये था ने अपना नाम रोहित बेन उम्र 23 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पास परसवाड़ा संजीवनीनगर एवं पिठ्ठू बैग लिये युवक ने अपना नाम विवेक दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गानगर बस्ती के पास परसवाड़ा संजीवनीनगर के रहने वाले बताया । दोनों को मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर रोहित बैन जींस पेंट के जेब में एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल एवं एक सैमसंग कम्पनी का कीपैड मोबाईल, नगद 500 रूपये तथा ट्राली बैग में 8 पैकेट एवं पिठ्ठू बैग में 4 पैकेट गांजा रखे मिला इसी प्रकार विवेक दुबे जैकेट के दाहिने जेब में 2 आनलाईन टिकिट एक सम्बलपुर से नागपुर तथा दूसरी टिकिट नागपुर से जबलपुर का, नगद 1180 रूपये, एक वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल एवं एक सैमसंग कम्पनी का कीपैड मोबाईल तथा काले रंग के पिठ्ठू बैग में 8 पैकेट में गांजा रख्ेा मिला। तौल करने पर रोहित बेन के पास 12 पैकिटों में 11 किलो 400 ग्राम एवं विवेक दुबे के पास 8 पैकिट में 7 किलो 300 ग्राम गांजा होना पाया गया। दोनों आरोपियों से कुल 18 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गंाजा कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये का तथा 4 मोबाइल फोन एवं नगद 1680 रूपये जप्त करते आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 485/21 धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। 02 अन्य फरार आरोपी प्रेम उर्फ अंगूर सोनकर तथा अनुराग श्रीवास उर्फ अन्नू सेन की तलाश की जा रही हैं।



2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page