top of page
Writer's pictureNews Writer

80 करोड रूपये के घोटाले का मुख्‍य 10000 रूपये का इनामी बैंक केशियर एवं दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार

सहकारी बैंक कोलारस से हुए करीवन

(10000 रूपये का इनामी) बैंक केशियर एवं दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर करोडों की संपत्‍तियों का किया खुलासा ।



एंकर- फरियादी जनार्दन सिंह कुशवाह शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा कोलारस तथा फरियादी श्री मुकेश जैन उपआयुक्‍त जिला सहकारिता जिला शिवपुरी ने अपने 15 बैंक कर्मचारी/अधिकारियों एवं अन्‍य के विरूद्ध करीव 80 करोड़ 56 लाख 21 हजार 342 रुपये की शासकीय राशि का षडयंत्र पूर्वक गबन कर खातों में फर्जी जमा की एंट्रीयां कर नगद व चैक व NEFT कर घोटाला किये जाने की रिपोर्ट की।

थाना प्रभारी कोलारस निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया द्वारा मुखविर की सूचना पर से मुख्‍य आरोपी (10000 रूपये इनामी) को दिनांक 11.01.2022 को संस्‍कार सिटी बृंदावन (मथुरा) उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया तथा उक्‍त आरेापी ने पुछताछ मे बताया कि उसके पिता सहकारिता बैंक में सुपरवाइजर के पद पर बदरवास शाखा में पदस्‍थ थे दिनांक 12.12.1996 में उनकी म्रत्‍यु होने से मुझे अनुकंपा नियुक्ति वर्ष 1997 में चपरासी के पद पर सर्वप्रथम जिला सह‍कारी बैंक शाखा रन्‍नौद में मिली थी उसके बाद जिला सहकारी बैंक शाखा कोलारस, शिवपुरी पुन: वर्ष 2005 में कोलारस शाखा में पदस्‍थ रहा उक्‍त शाखा में आरोपी भ्रत्‍य से कैशियर के पद के लिये वर्ष 2010 में शाखा प्रबंधक ने ठहराव प्रस्‍ताव कर कैशियर के पद पर पदस्‍थ किया, तत्कालीन शाखा प्रबंधक द्वारा आरोपी की आईडी वर्ष 2013 में तैयार करवाई उसके बाद से ही तत्कालीन शाखा प्रबंधक, आपरेटर व बाद में आये शाखा प्रबंधकों के साथ मिलकर जिला सहकारी बैंक शाखा कोलारस में अपने परिवार एवं परिचितों के खातों में फर्जी जमा राशियों की एंट्रीयां कर उन खातों से NEFT, RGTS एवं चैक के माध्‍यम से परिवार, परिचितों तथा बैंक सहयोगी साथियों के अन्‍य बैंको के खातों में जमा दिखाकर चैकों के माध्‍यम से, NEFT तथा नगदी के रूप में घोटाला कर घोटाले की रकम आपस मे बांट लिये थे



उक्‍त घोटाले की राशि में से आरोपी ने अपने परिवार के नाम से कोलारस में एक मकान, सिंघडा फार्म कोलारस में प्‍लाट, ग्राम गुनाटोरी तहसील कोलारस में 36 वीघा जमीन ,कोलारस में दाल मील, आटा मील, गुंजारी नदी कोलारस के पास जमीन तथा ग्राम कुसवन में जमीन तथा नई पुरीनी बसें करीवन 60-70 तथा ट्रक करीवन 15-20 तथा सोने के जेवरात खरीदना बताया है ।


एक अन्य महिला आरोपी दिनांक 12.01.2022 को एवं उसके भाई दिनांक 13.01.2022 को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाने पर उन्होंने अपने हिस्‍से की घोटाले की राशि में से करैरा में प्‍लाट व गुनाटोरी में जमीन करीवन 36 वीघा तथा शिवपुरी में 2 मकान व करैरा में 2 मकान एवं सोने के जेवरात खरीदे तथा ,बस, ट्रक ,कार जीपें एवं मोटर साईकिलें खरीदी होना बताया । सोने के करीवन 650 ग्राम जेवरात को मुथूट गोल्‍ड फायनेंश शिवपुरी में रखकर 20 लाख रूपये का लोन लेना बताया गया


उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी कोलारस श्री निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोलारस निरी. आलोक सिंह भादौरिया, उनि. शिखा तिवारी, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


1 view0 comments

Σχόλια

Βαθμολογήθηκε με 0 από 5 αστέρια.
Δεν υπάρχουν ακόμη βαθμολογίες

Προσθέστε μια βαθμολογία
bottom of page