top of page
Writer's pictureNews Writer

84 करोड़ के बांध के निर्माण में भ्रष्टाचारी


भारतीय जनता पार्टी यूं तो कागजी घोड़े दौड़ाने में माहिर है ऐसा ही मामला पवई विधानसभा में मोटू बांध का निर्माण पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कराया गया लेकिन यह 84 करोड़ की लागत से बना बांध पहली बरसात ही नहीं झेल पाया और जमीजों हो गया इस डैम के फूटने के बाद आज तक प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बनकर बैठे क्यों डैम बनाने वाले कें उपर FIR नहीं हुई बसूली क्यों नहीं हुई कारण क्या

इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि पिचिंग अच्छी नहीं थी मिट्टी डालकर बांध के आकार का स्वरूप दिया गया अगर तरीके से बनाया गया होता तो यह बांध नहीं फूटा।

अगर यह बांध सही सलामत रहता तो पहाड़ के नीचे के गांव जहां पर पीने के पानी की इतनी भीषण समस्या है। समस्याओं से निजात मिलता लेकिन नहीं पूर्व में पवई विधायक रहे और आज वर्तमान में खनिज मंत्री के रूप में माननीय श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के कार्यकाल में यह बांध का निर्माण हुआ था लेकिन मंत्री जी भी चुप है क्यों

इस प्रकार के कारनामे शासन के नुमाइंदों के द्वारा आम बात है बांध वरना फूट जाना या राशि आहरण हो जाना कार्य पूरे ना होना यह भाजपा शासनकाल में आम बात है अधिकारी किसी की नहीं सुनते।

शासन की अधिकारी ही कर रहे गुमराह कहते हैं कि अब फॉरेस्ट की जमीन है अगर फॉरेस्ट की जमीन थी तो फिर इतना बड़ा सैंक्शन कैसे निर्माण कैसे क्या तब फॉरेस्ट की जमीन नहीं थी अब तो पल्ला झाड़ने वाली बात

अधिकारी कैमरे के सामने आने से मना करते

1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page