top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

Asia Cup 2023: ऐसे तो नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का फाइनल! श्रीलंका फंसा रही है पेच

श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम गुरुवार को आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला एक तरह से इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल होगा, क्योंकि यहां जीत हासिल करने वाली टीम ही इंडिया से फाइनल में भिड़ेगी. लेकिन किस तरह पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है जानिए...



एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी कौन-सी टीम?
एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी कौन-सी टीम?

टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और अब 17 सितंबर को उसको खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरना है. लेकिन फाइनल में भारत के सामने कौन होगा, ये अभी तय नहीं हुआ है. पाकिस्तान या श्रीलंका के बीच फाइनल में पहुंचने की रेस लगी है, 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना है जो एक तरह से एशिया कप का सेमीफाइनल ही माना जा रहा है. अभी के हालात देखें तो पाकिस्तान के लिए अबकी बार फाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है, हम ऐसा क्यों कह रहे रहे हैं जानिए…


पाकिस्तान के लिए इसलिए मुश्किल हैं हालात…

पाकिस्तान को टीम इंडिया ने पहले ही मैच में बड़े अंतर से मात दी थी, जिसकी वजह से उसका नेट रनरेट काफी पिछड़ गया था. अब उसे अगर भारत के खिलाफ फाइनल खेलना है तो श्रीलंका को हराना ही होगा, क्योंकि जो टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वही भारत के खिलाफ फाइनल खेल रही होगी.


पाकिस्तान के लिए हालात इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि उसके कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. हारिस रऊफ और नसीम शाह भारत के खिलाफ मैच खेलते हुए ही चोटिल हो गए थे, ऐसे में वो श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है. पाकिस्तानी टीम इनके बैकअप के तौर पर शाहनवाज़ दहानी, ज़मान खान को टीम में शामिल कर सकती है.

ऐसे में अगर कमज़ोर टीम श्रीलंका के खिलाफ उतरती है, तो पाकिस्तान को मुश्किल होगी ही. इसके अलावा उसपर भारत से मिली 228 रनों की हार का दबाव भी है, जहां टीम का परफॉर्मेंस पूरी तरह से फिसड्डी रहा था और हर किसी ने हाथ खड़े कर दिए थे. ऐसे में क्या पाकिस्तानी टीम इस दबाव से बाहर निकल पाएगी या नहीं, इसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं.

क्यों ताकतवर लग रही है श्रीलंका की टीम?

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तो धूल चटा दी थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में उसे काफी मुश्किल हुई. श्रीलंका की युवा टीम ने जिस तरह पहले भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेला था, दुनिथ वेलालागे और चरिथ असालांके की स्पिन जोड़ी ने टीम इंडिया के दिग्गजों को पानी पिला दिया था. ऐसे में श्रीलंका इस शानदार प्रदर्शन के बाद बुलंद हौसले के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

इसके अलावा श्रीलंका को एक बेनेफिट पॉइंट टेबल का भी होगा. अभी पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर है और उसके बाद श्रीलंका का नंबर आता है. ऐसे में अगर बारिश की वजह से पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच धुल जाता है तो दोनों में एक-एक पॉइंट बंट जाएगा. ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और उसका मुकाबला भारत से होगा.


57 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page