Atrangi Re फिल्म को Boycott करने की उठ रही मांग, आखिर क्या है वजह?
- News Writer
- Dec 31, 2021
- 1 min read

इस फ़िल्म को boycott करने मांग आखिर क्यों हो रही है ? दरअसल इसलिए फिल्म को बॉइकाट करने कि मांग हो रही है, क्योंकि देश में अभी भी हिंदू मुस्लिम लड़का लड़की के संबंध से और लव जिहाद के करण हमेशा विवाद बना रहता हैं। और इस फ़िल्म "अतरंगी रे" की कहानी में लव जिहाद दर्शाया गया। आपको बता दे इस फिल्म में बिहार की रहने वाली रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) ने हिंदू लड़की का किरदार निभाया है जो बार बार घर से भागती हैं, जो जादूगर सज्जाद अली खान (अक्षय कुमार) से प्यार करती है। पर उसकी शादी जबर्जस्ती धनुष के साथ हो जाती है। परंतु इस कहानी में सारा अली खान की माँ का किरदार निभाने वाली भी सारा अली खान ही है जो अक्षय भाग कर शादी करती है और एक बेटी को जन्म देती है जिसको रिंकू के नाम से फिल्म आगे बड़ी है इस फिल्म को लव जिहाद से जोड़ने के साथ ही इस फ़िल्म की कहनी के डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म विवादों में आ गई। जहां एक ओर धनुष, अक्षय और सारा की फ़िल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग इसे बॉयकोटी करने का ऐलान कर रहे है।
वहीं ट्विटर में #boycott_atrangi_re ट्रेंड हो रहा हैं। सोशल मीडिया का एक हिस्सा फ़िल्म को 'हिंदूफोबिक' बता रहा हैं।
Comments