top of page
Writer's pictureNews Writer

CBI टीम का छापा बाल शोषण के मामले में देशभर में छानबीन


बाल शोषण के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को पुरे देशभर में छापेमारी की। जहां CBI की टीम ने 14 राज्यों में एक साथ छापेमारी की वही डबरा के बड़ी अकबई गांव में सीबीआई ने दबिश दी। CBI की टीम ने ग्वालियर जिले के डबरा के बड़ी अकबई गांव में रहने वाले राणा के घर पहुंची और छानबीन की। जहां CBI को ऑनलाइन शिकायतें मिली थी कि बड़े लेवल पर बाल शोषण किया जा रहा है जिसमें जाँच CBI ने 23 मामले दर्ज कर 83 लोगों को आरोपी बनाया और 14 राज्यों में 76 जगहों पर एक साथ छापे मारे।

सीबीआई की टीम सुबह बड़ी अकबई गांव में अमर सिंह जाट के घर पहुंची जहां उसके लड़के राहुल राणा को सस्पेक्टेड करार दिया गया है इस पूरे मामले में मीडिया ने सीबीआई अधिकारी नाजिम खान से बात की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन ऑफ कैमरा उन्होंने कहा कि कुछ इनपुट्स मिले थे उसके आधार पर कार्रवाई की है हमारी जांच चल रही है जो कुछ भी मिलेगा आगे आपको जानकारी दे दी जाएगी।


1 view0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page