google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Covid-19:कोरोना के इलाज में एंटी-फाइब्रोटिक दवा कारगर, सेना का दावा


पुणे के चार मरीजों पर कोविड-19 की वजह से फेफड़ों में उत्पन्न फाइब्रोसिस और सांस लेने में परेशानी का इलाज करने के लिए एंटी- फाइब्रोटिक दवाओं का इस्तेमाल किया गया। सेना ने दावा किया कि देश में पहली इसका प्रयोग किया गया है। यह प्रभावी रहा। 

सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि  पुणे स्थित आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोथोरासिस साइंसेज (एआईसीटीएस) के शोधकर्ताओं ने पाया कि यह पद्धति कोविड-19 मरीजों के इलाज में बहुत ही प्रभावी है। वे इसका सहन भी कर सकते हैं। 

कोविड-19 मरीजों के उपवर्ग में लंग फाइब्रोरिस (इस बीमारी में फेफड़ों के ऊत्तकों को जोड़ने के लिए अध्यधिक रेशे बन जाते हैं जिससे सांस लेने में परेशानी होती है) के इलाज के लिए नयी रणनीति है। सेना ने कहा कि ये शुरुआती नतीजे हैं और इस क्षेत्र में और शोध किया जा रहा है ताकि उन मरीजों की पहचान की जा सके जिन्हें इस पद्धति से लाभ हो सकता है। 

सेना ने बताया कि वैज्ञानिकों को चार मरीजों का ऐसी दवाओं से इलाज करने में सफलता मिली है, जो गंभीर लंग फाइब्रोसिस की वजह से ऑक्सीजन लेने में मुश्किल का सामना कर रहे थे। चारों मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

फेफड़ों को नुकसान पहुंचाया-  विज्ञप्ति में कहा गया कि यह देखा गया कि कोविड-19 के ऐसे मरीजों की पर्याप्त संख्या है जिनका गंभीर निमोनिया का इलाज चल रहा है और उन्हें लंग फाइब्रोसिस की बीमारी हो गई है। इसका मतलब है कि उनके फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इससे ऑक्सीजन धारण करने की क्षमता बहुत कम हो जाती है। सेना ने कहा कि लंग फाइब्रोसिस से थकान, सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ जीवनपर्यंत ऑक्सीजन लेने की जरूरत पड़ सकती है। 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page