अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एलो लिबांग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच लिबांग ने ट्वीट कर बताया कि ‘आज मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मुझे इसके लक्षण महसूस नहीं हुए. मैं डॉक्टरों की सभी जरूरी सलाह का पालन कर रहा हूं. लिहाजा, मैं हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील करता हूं.’ लिबांग अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए छठे विधायक हैं.
गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 79 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,121 है जिनमे 4,379 लोग ठीक हो चुके हैं, . वहीं, 10 रोगियों की मौत हो चुकी है और 1,732 एक्टिव केस हैं |
Comments