Jawan Box Office Collection Day 7: जवान की विस्फोटक शुरुआत, अब क्यों गिरता जा रहा है कलेक्शन, 7वें दिन सबसे कम रही कमाई
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर विस्फोटक शुरुआत की थी, लेकिन वर्किंग डे में जवान की कमाई में भारी गिरावट आई है. सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर जवान की आंधी थोड़ी कम हो गई है. आइये जानते हैं एटली कुमार की जवान ने 7वें दिन कितना कलेक्शन किया.
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग मिली थी. जवान ने रिलीज के 4 दिन में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. रविवार को जवान ने ऐतिहासिक कमाई करते हुए 81 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन सोमवार से ही जवान की कमाई में गिरावट आने लगी. अब रिलीज के 7 वें दिन जवान की कमाई सबसे कम रही. आखिर क्यों जवान की रफ्तार धीमी होने लगी है, जानिए 7 वें दिन जवान ने कितने करोड़ कमाए.
बॉक्स ऑफिस पर जवान ने विस्फोटक शुरुआत की और सारी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड चंद दिनों में ही तोड़ डाले. जवान ने 4 दिन तक तूफानी रफ्तार से कमाई की, लेकिन वर्किंग डे के साथ ही फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी. इसकी वजह पहले एशिया कप और क्रिकेट मैच को माना जा रहा था, लेकिन अब लग रहा है वीकेंड तक जवान का तूफान थोड़ा कम ही रहेगा.
जवान का सातवें दिन का कलेक्शन
जवान ने रिलीज के 7वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देने वाली सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सातवें दिन जवान ने 23.3 करोड़ की कमाई की. भारत में जवान ने अब तक कुल 368.38 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी में जवान ने 328.08 करोड़ कमाए हैं और तमिल में 23.01 करोड़ और तेलुगु में 17.29 करोड़ का कलेक्शन किया है.
दुनियाभर में छाई शाहरुख की जवान
अमेरिका में सबसे शानदार ओपनिंग करने वाली जवान दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है. जवान ने ओवरसीज में 206 करोड़ कमा लिए हैं. शाहरुख खान की जवान का 7 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 621 करोड़ पहुंच गया है. जवान के नाम सबसे जल्दी 500 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
7 दिन में जवान ने बना डाले ये 7 रिकॉर्ड
शाहरुख खान की जवान ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था. जवान ने सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए शानदार कमाई की थी. इसके बाद वीकेंड पर यानि पहले संडे जवान ने 81 करोड़ का कलेक्शन किया. जवान के नाम सबसे तेज 300 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड है. शाहरुख खान की जवान के नाम दुनियाभर में सबसे जल्दी 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड है. जवान ने बाहुबली 2, पठान और गदर 2 को काफी पीछे छोड़ दिया है. साउथ में जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
Comentários