top of page
Writer's pictureNews Writer

MP में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, आज 20 नए केस, अकेले इंदौर में 13 संक्रमित, 15 दिन में 243 पॉजिटिव


भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है। आज बुधवार 15 दिसंबर 2021 को फिर 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 170 पहुंच गई है। चिंता की बात ये है कि अकेले इंदौर में 13 केस मिले है। वही भोपाल में 4, जबलपुर, रतलाम और सागर में 1-1 मरीज मिला है। आज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 नए केस आए हैं। जिसमें इंदौर के 13, भोपाल के 04 केस हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की‌ संख्या‌ 170 है। कोरोना की संक्रमण दर 0.4 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। हैरानी की बात ये है कि पिछले 27 दिन में 429 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 182 और इंदौर में 155 मरीज हैं। वर्तमान में भोपाल में 68 और इंदौर में 64 एक्टिव केस हैं।प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 407 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 708 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है।करीब 59 हजार सैंपल टेस्ट कराने लिए गए।दिसंबर के आंकडों को देखे तो 1 दिसंबर को 17 केस, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18 , 5 दिसंबर को 10 केस, 6 दिसंबर 17, 7 दिसंबर को 16, 8 दिसंबर को 14, 9 दिसंबर को 16, 10 दिसंबर को 15, 11 दिसंबर को 15, रविवार 12 दिसंबर 2021 को 21, सोमवार 13 दिसंबर 2021 को 19, मंगलवार 14 दिसंबर को 18 नए मामले और आज 15 दिसंबर 2021 को 20 मिले है।15 दिन में 243 केस सामने आए है। हर दिन 15-20 नए केस सामने आए है।


0 views0 comments

Σχόλια

Βαθμολογήθηκε με 0 από 5 αστέρια.
Δεν υπάρχουν ακόμη βαθμολογίες

Προσθέστε μια βαθμολογία
bottom of page