top of page
Writer's pictureNews Writer

31 अक्टूबर के पहले सरकारी बंगला खाली करेंगे उमर अब्दुल्ला


श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से सरकारी आवास, सुविधाएं और स्टाफ वापस लेने की बात कही जा रही थी. इस सम्बन्ध में उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि वह 31 अक्टूबर के पहले सरकारी घर खाली कर देंगे. इस संबंध में उमर अब्दुल्ला ने प्रशासिनक सचिव को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है. आपको बता दें कि 2008 में जम्मू-कश्मीर का सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला को सीएम आवास वाला जी-5 बंगला आवंटित किया गया था. अक्टूबर 2010 से दोनों बंगलों को सीएम आवास के आधिकारिक दफ्तर के रूप में प्रयोग हो रहा था. सूत्रों की मानें तो सुरक्षा का हवाला देकर इस सरकारी बंगले को उन्होंने खाली नहीं किया था | उमर अब्दुल्ला श्रीनगर के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले और सबसे ज्यादा पॉश माने जाने वाले इलाके गुपकार रोड पर बने जी-1 सरकारी बंगले में रहते हैं. यह बंगला उनके पास 2002 से हैं, जब वह श्रीनगर से सांसद थे |

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page