top of page
Writer's pictureNews Writer

पीएम मोदी ने शुरू की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना



नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू कर दिया है. मत्स्य संपदा योजना मत्स्य पालन देश का एक उभरता हुआ क्षेत्र है. इस सेक्टर में अभी करीब 15 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है. केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 2024-25 में लगभग 55 लाख करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मछली उत्पादन बढ़ाने और रोजगार का सृजन करने के मकसद से ही आज बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लॉन्च किया जाएगा. मत्स्य पालन सचिव डॉ. राजीव रंजन के मुताबिक मछली उत्पादन को 2018-19 में 137.58 लाख टन से बढ़ाकर 2024-25 में 220 लाख टन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

आपको बता दें कि देश में अब मछली क्रायोबैंक स्थापित किए जाएंगे. इनके जरिए किसान जरूरी प्रजातियों के मछली शुक्राणुओं के जरिए मत्सय उत्पादन को बढ़ा पाएंगे. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा बजट में की गई की थी. इसके बाद कोरोना राहत पैकेज की घोषणा करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि मरीन, इनलैंड फिशरी और एक्‍वाकल्‍चर में गतिविधियों के लिए 11,000 करोड़ रुपये का फंड उपलब्‍ध कराया जाएगा.

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page