सब इंस्पेक्टर के 'गंदे कारनामों' से हिली दिल्ली पुलिस, 200 सीसीटीवी से पकड़ा गया
- News Writer
- Oct 23, 2021
- 1 min read

एक ही दिन में द्वारका में छेड़छाड़, लड़कियों का कार से पीछा करने और भद्दे कमेंट करने की 4 एफआईआर दर्ज हुई हैं. सब इंस्पेक्टर की हरकत से कुछ लड़कियां बुरी तरह डर गईं, तो कई मौके से भीड़ की तरफ बचने के लिए भागीं. सब इंस्पेक्टर ने कई और लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है लेकिन डर की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं करवाई.
Comments