ये ‘सिंघम’ और सिंबा’ टाइप की रोहित शेट्टी की एक और पुलीसिया फिल्म है। इसमें पुलिस अधिकारी डीसीपी वीर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) एंटी टेररिज्म स्कॉड के प्रमुख का किरदार निभा रहे हैं। ‘सिंघम’ में अजय देवगन प्रमुख भूमिका में थे और ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह। दोनों इसमें मेहमान कलाकार हैं, फिल्म का ब्रांड वेल्यु बढ़ाने के लिए। वैसे जिस समय मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह अपनी ही पुलिस से भागे-भागे फिर रहे हैं, उस समय रील लाइफ और रियल लाइफ का फर्क भी समझ में आ जाता है। वास्तविक जीवन में एक पुलिस अधिकारी फरार है और उसे पकड़ने के लिए शायद इसी तरह का फिल्मी ड्रामा करना पड़े।
बहरहाल, सूर्यवंशी मुंबई का एक पुलिस अफसर है। इतना कर्तव्यनिष्ठ है कि अपने पत्नी रिया (कैटरीना कैफ) को ज्यादा वक्त नहीं देता। उसका तो लक्ष्य ही है आतंकवादियों के किसी संभावित हमले से मुंबई को बचाना और इसके लिए वो हमेशा तत्पर रहता है। कुछ आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल अभी भी सक्रिय हैं जो मुंबई को निशाना बनाना चाहते हैं।
Comments