top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

जय भवानी का उद्घोष करती हुईं अपनी वीरांगना यात्रा की शुरुआत।


जबलपुर। वीरांगना शोभायात्रा की (सृजन संयोजिका) श्रीमती प्रवीना पाठक द्वारा बताया गया किः संपूर्ण भारत में हिन्दू माताओं-बहनों-बालिकाओं के साथ निरंतर बढ़ रहे "बलात्कार कर नृशंस हत्या कर देने" जैसे जघन्य अपराध हिन्दू समाज की किशोरी बालिकाओं द्वारा अपनी जीवनरक्षा से जुड़े आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे अतिमहत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से न लेने के कारण घटित हो रहे हैं।


(पृष्ठभूमि रचियता) श्रीमती अर्चना तिवारी ने बताया कि युवा बालिकाओं एवं माहिलाओं को अपनी रक्षा स्वयं करने लायक बनाने के लिए 'निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर' के प्रति जागरूक करने के लिए आज "वीरांगना शोभायात्रा" भव्यता से निकाली गई हैं।


(मीडिया प्रभारी) श्रीमती रश्मि सिंह बघेल द्वारा बताया गया किः- 'वीरांगना शोभायात्रा' अधारताल बड़े हनुमान जी मंदिर से रद्दीचौकी स्थित 'मनोकामना महाकाली के पंड़ाल' तक सारी माताएँ नंगे पांव, हाथों में पूजा की थाल लेकर, माथे पर त्रिपुण लगाकर अपनी-अपनी सांस्कृतिक परिधानों (साड़ी) में एवं सारी कुंवारी कन्याएँ रंगबिरंगें सलवारसूट डुप्पटे के साथ पंक्तिबद्ध होकर "जय भवानी" का उद्घोष करती हुईं अपनी वीरांगना यात्रा पूरी की जिसके बाद सभी माताओं एवं बहनों ने अपने साथ लाये दियों को प्रज्जवलित कर 'वीरांगना महाआरती' संपन्न कर अपने साथ लाई अपनी मनोकामना में सुरक्षित भविष्य की अर्जियाँ लगाकर समस्त पुरुष समाज को यह संदेश दे दिया कि अब सहेंगें नहीं, करेंगें

उक्त वीरांगना शोभायात्रा में जबलपुर की समस्त वरिष्ठ समाज सेविकाओं, पूर्व महिला महापौर, वर्तमान विधायक एवं पार्षद धर्मपत्नियाँ, विश्व हिन्दू परिषद् की मातृशक्तिों-दुर्गावाहिनी की सैकड़ों बहनों एवं स्कूल / कॉलेज की अध्ययनरत् युवा बालिकाओं एवं स्पोर्टस से जुड़ी

41 views0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page