top of page
Writer's pictureNews Writer

vivo का सब माॅडल iQoo Neo6 SE भारतीय मोबाईल मार्केट में जल्द होगी एंट्री, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक


टेक्नोलॉजी। हाल ही में एक भारतीय मोबाईल मार्केट में आया है। iQoo जो Vivo का सब ब्रांड है। ये कंपनी भारत में नए स्मार्टफोन iQoo Neo6 SE को लॉन्च करने वाला है। हालांकि की अबतक कंपनी में आधिकारिक तौर पर इसक घोषणा नहीं की लेकिन इसके फीचर्स और डिजाइन लीक हो चुके हैं। लीक हुए डिजाइन से यह अंदाजा लगाया जा रहा है की फ्रन्ट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर में सिंगल होल-पंच उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 6.62 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120Hz साथ लॉन्च होगा।हैन्ड्सेट में अमोलेड की जगह OLED फ्लैट टचस्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है, जो स्नैपड्रैगन 870 हाई-एंड SoC पर काम करेगा। पिछले साल iQoo Neo5 SE को लॉन्च किया गया था, संभावनए हैं की iQoo Neo5 SE के कुछ फीचर iQoo Neo6 SE में देखने को मिले। कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन 4700 बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ लॉन्च हो सकता है। इसकी बैटरी और चार्जिंग की ज्यादातर सुविधा Neo6 जैसी हो सकती है।

हाल ही में चीन में iQoo Neo6 को लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 34000 रुपए तक है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की भारत में iQoo Neo6 SE की कीमत 30,000 रुपए और 35,000 रुपए के बीच में हो सकती, हालांकि की कंपनी ने इससे जुड़ी कोई घोषणा अब तक नहीं की है।

0 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page