जबलपुर। मप्र जबलपुर के पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 9 दिसम्बर से 13 दिसंबर तक 43 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के मैच 10 दिसंबर से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के नीमखेड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 दिसंबर को सायं 4.00 बजे रामपुर स्थित पाण्डुताल मैदान में होगा।प्रतियोगिता में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, जबलपुर क्षेत्र, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर व टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर सहित कुल 13 टीमें भाग लेगी। एमपीसीए नीमखेड़ा क्रिकेट स्टेडियम में प्रत्येक दिन प्रात: 9.00 बजे से 20-20 ओवर के चार मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में सभी मैचों में अम्पायरिंग का दायित्व बिजली कंपनियों के वरिष्ठ खिलाड़ी व स्टेट लेबल अम्पायर सुबोध धांडे, अनिल शर्मा व संदीप बर्मन निभाएंगे। पिछली अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा व उपविजेता सागर क्षेत्र की टीम रही थी।
top of page
bottom of page
コメント