top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश


जबलपुर - जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह के निर्देशानुसार शहर में नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। इन सभी प्रचलित और प्रस्तावित कार्यो को गति प्रदान करने महापौर के द्वारा समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी की जा रही है। इसी कड़ी में आज महापौर ने नगर निगम के अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव एवं सभी 16 संभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देशित किया कि पार्षद अनुशंसा के कार्य तत्काल शुरू कराएॅं।

बैठक में महापौर ने राजस्व अभियान को भी गति प्रदान करने तथा स्वच्छता एवं एयर क्वालिटी में विशेष फोकस रखने अधिकारियों को निर्देश दिये। महापौर ने यह भी निर्देशित किया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों को नियमित रूप से कार्रवाई हो ताकि नागरिकों को आवागमन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए महापौर ने अतिक्रमण विभाग के अधिकारी सागर बोरकर को निर्देशित करने के साथ-साथ भवन शाखा के सहायक यंत्री मनीष तड़से तथा अन्य संबंधितों को भी निर्देशित किया कि अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों पर पैनी नजर रखकर कार्रवाई करें। बैठक में शिक्षा अधिकारी बीना वर्गीस, 16 संभागीय अधिकारियों के साथ-साथ संभागीय यंत्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

1 view0 comments

תגובות

דירוג של 0 מתוך 5 כוכבים
אין עדיין דירוגים

הוספת דירוג
bottom of page