अधोसंरचना कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 09 जून तक जबलपुर - जयपुर के बीच चलेगी
- devanshbharatnews
- May 10, 2024
- 1 min read

जबलपुर 10 । उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस कुछ फेरों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
दयोदय एक्सप्रेस प्रारंभिक तिथियों में आंशिक निरस्त रहेगी (20 फेरे)
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 30 मई से 08 जून तक (10 ट्रिप) जबलपुर-जयपुर के मध्य चलेगी तथा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 31 मई से 09 जून तक (10 ट्रिप) जयपुर-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।
यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।
Comments