top of page
Writer's pictureNews Writer

अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, आज शाम हो सकता है आदेश जारी


भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के सुधरते ही स्कूलों को दोबारा ऑफलाइन ढंग से खोला जा रहा है इसी कड़ी में अब स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 5 वीं के छात्रों का भी स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रस्ताव भेजा गया है संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक इस संबंध में आदेश जारी हो सकता है। इस को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संकेत दिए हैं आज मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से अब पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की घोषणा हुई है। इस संबंध में आज शाम तक आदेश निकलने की संभावना है इससे पहले रविवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक बयान जारी किया था। जिसमें परिस्थिति खराब थी तो ऑनलाइन क्लास का विकल्प चुना था लेकिन अब परिस्थितियां ठीक है इसलिए पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे साथ ही बच्चों को स्कूल आना भी कंपलसरी होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी किया जा सकता है।

इसके साथ ही प्री नर्सरी नर्सरी, केजी 1, केजी 2 तक की क्लास खोलने की तैयारियां है, फिलहाल विंटर सीजन और मौजूदा हालात को देखते हुए स्कूल संचालक छोटे बच्चों की क्लास 2 घंटे के लिए ही संचालित करेंगे जो तक बजे से 12 तक लगेंगी। इसके साथ ही दूसरी गतिविधियां जैसे स्पोर्टस, असेंबली को लेकर गृह विभाग की SOP जारी होने के बाद सभी स्कूलों को गाइडलाइन भेजी जाएगी।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page