top of page
Writer's pictureNews Writer

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर । गोराबजार थाना क्षेत्र और क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एकता मार्केट की तरफ से एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 6635 में अवैध शराब बिक्री हेतु लाई जा रही है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर नाकाबंदी की गई , राजुल टाउन शिप के पास एकता मार्केट तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 6635 सिल्वर कलर की आते हुये दिखी, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार चालक राजुल टाउनशिप की तरफ भागा,जिसका पीछा करते हुये गली नम्बर 4 गार्डन के पास अंधेंरे में कार को रोका गया, कार की सामने की सीट में बैठा मुकेश जयसवाल नामक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। कार में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर अपना नाम विवेक कुमार उर्फ सैफुल पटैल उम्र 27 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के पास रामनगर अधारताल का बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये कार की तलाशी लेने आरोपी विवेक उर्फ सैफुल के पास 1 मोबाइल वन प्लस कम्पनी एवं 1 मेाबाइल सेमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाइल तथा कार की डिक्की मे कुल 10 पेटी अंग्रेजी शराब मिली जिसमें 2 पेटी गोवा रम के 100 पाव, मेकडावल रम की 12 बाटल, मेकडावल रम की 3 पेटी जिसमें कुल 144 पाव, ब्लेक बकार्डी रम की 12 बाटल, रॉयल स्टेग व्हिस्की की 12 बाटल, आफिसर च्वाईस व्हिस्की की 12 बाटल , बैग पाईपर व्हिस्की की 12 बाटल , कुल कीमती लगभग 1 लाख रूपये की रखी मिलीं आरोपी विवेक उर्फ सैफुल पटैल द्वारा अपने साथी मुकेश जयसवाल के साथ अवैध रूप से शराब का परिवहन करना पाया जाने से विवेक उर्फ सैफुल से उक्त अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार तथा 2 मोबाइल फोन जप्त करते हुये दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी मुकेश जयसवाल की सरगर्मी से तलाश जारी है।



1 view0 comments

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page