जबलपुर थाना माढोताल अंतर्गत हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा थाना माढेाताल अपराध क्र. 365/2024 धारा 341,323,324, 392,397,427,34 भादवि
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
1 शुभम चौधरी पिता गोपाल दास उम्र 26 वर्ष निवासी शराब वेयर हाउस के पीछे कजरवारा गोराबाजार ( मृतिका का पति)
2-प्रहलाद सिंह ठाकुर (गौड) पिता स्व.भारत सिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना राँझी
3-अनुराग कुशवाहा (काछी) पिता स्व.वृन्दावन कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी गंगामैया खेरमाई मंदिर के पीछे थाना राँझी
4-शिब्बू चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी नई बस्ती बगिया टोला थाना राँझी
घटना विवरण:- थाना माढेाताल में दिनंाक 4-5-24 की रात मरघटाई रोड माढोताल तालाब पुल के पास एक महिला के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज लेजाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी माढ़ेाताल श्री विपिन ताम्रकार हमराह स्टाफ के मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहॉ शुभम चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी कजरवारा गोराबजार ने बताया कि वह टेण्ट हाउस का काम करता है दिंनाक 4-5-24 की शाम लगभग 6-30 बजे अपनी बोलेरो कार क्रमांक एमपी 20 टीए 1712 में पत्नी रेश्मा चौधरी , बेटा दक्ष उम्र लगभग ढेड़ वर्ष के साथ पाटबाबा दर्शन करने हेतु निकला था वहां पर लगभग 7-30 बजे पहुॅचा एक घण्टे वहीं रूकने के बाद रात लगभग 8-30 बजे अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ मदर टेरेसा अपनी ससुराल जा रहा था जैसे ही रात लगभग 9-45 बजे मरघटाई रोड पुल के पास माढोताल पहुचा तभी उसे चार लोगों ने हाथ दिखाकर जबरन रोका तो उसने बुलेरो रोक दिया और दोनों तरफ के कांच खोल दिया जैसे ही उसने उनसे कुछ पूछने की कोशिश की तभी 2 लोग उसकी तरफ आये और उसे बुलेरो के अंदर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, उसने उन्हें रोकने की कोशिश तो उन 2 लोगों में से एक ने वहीं से पत्थर उठाकर उसे सिर में लगातार मारा और उसका मोबाइल छीन लिया , उसे सिर में चोट आ गई , उसी समय अन्य 2 लोगों ने उसकी पत्नी जो उसके बाजू वाली सीट पर बैठी थी के गले से एक सोने का मंगलसूत्र पर्स एवं मोबाइल छीन लिये उसकी पत्नी ने विरोध किया पर नहीं रोक पाई, उन्हौंने उसकी पत्नी की साड़ी से पत्नी का गला घोंट दिया जिससे पत्नी बेहेाश हो गयी इसके बाद उन्हौंने उसकी बुलेरो के कांच पत्थर मारकर तोड़ दिये एवं चारों लोग 2 अलग अलग मोटर सायकल में बैठकर कृषि उपज मंडी रोड तरफ भाग गये वह तुरंत अपनी पत्नी को बेहोश देखकर ससुराल मदर टैरेसा चला गया जिसके बाद वह ससुराल के मोहल्ले वालों की मद्द से पत्नी को गम्भीर स्थिति में मेट्रो अस्पताल लेकर आया जहां से मेडिकल रेफर कर दिया मेडिकल कालेज मे पत्नी रेशमा चौधरी उम्र 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, घटना की जानकारी लगते ही उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी एस गोठरिया, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) मेडिकल कालेज एवं घटना स्थल पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 341, 323, 324, 392, 397, 427, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पतासाजी करते हुये आराोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बी एस गोठरिया, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ेाताल विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं एवं थाना माढोताल की टीम गठित कर लगायी गयी है।
दौरान विवेचना के पति शुभम चौधरी से घटना के सम्बंध में विस्तार से पूछताछ की गई तो पति बार बार घटना के सम्बंध में जानकारी बदल रहा था, जिस जगह पर पति के द्वारा अज्ञात लुटेरों के द्वारा घटना घटित करना बतायी गयी वहॉ के आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी तो लोगों के द्वारा मारपीट एवं लूट जैसी किसी भी प्रकार की घटना होने से इंकार किया गया। सीसी टीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं पति शुभम चौधरी द्वारा जो जाने का रास्ता बताया गया उस रास्ते के सीसीटीव्ही फुटेज में बुलेरो वाहन जाता हुआ नहीं दिखा।
विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर संदेही पति शुभम से सघन पूछताछ की गयी तो शुभम ने अपने साथी प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी के साथ मिलकर पत्नि की गला घोट कर हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि अन्य एक महिला से उसके अवैध संबंध थे जिसको लेकर पत्नि आये दिन वाद विवाद करती थी जिससे वह काफी समय से पत्नि से परेशान था, पिछले छः माह से पत्नि को जान से खत्म करने की योजना बना रहा था । योजना के मुताबिक दिनांक 04/05/24 को पत्नि को घूमाने ले जाने के बहाने से ग्राम मोहनिया के पास टोला ले जाकर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर पत्नि रेशमा चौधरी की गला घोट कर हत्या कर दी। इसके एवज में प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी को कुल 60,000/-रुपये देने का वादा किया था एडवांस के रूप में 20 हजार रूपये दे दिये थे। आरोपी प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी को सरगर्मी से तलाश कर घेराबंदी कर पकडा।
चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
Comments