top of page
Writer's pictureNews Writer

आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर अनंतपुर में दो बच्चों समेत तीन की मौत,18 लोगों लापता


आंध्र प्रदेश में इन दिनों बारिश के चलते भारी तबाही की स्थिति बनी है कई जगह से घरों के टूटने, मौत और लापता होने की खबरें सामने आ रही हैं इसी कड़ी में राज्य के अनंतपुर जिले की कादरी में देर रात भारी बारिश के कारण एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिर गई, इस दुर्घटना में 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई यह दुर्घटना देर रात 3:00 बजे के आसपास की है रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है इमारत के मलबे में अब भी 4 से ज्यादा लोग फंसे होने की आशंका है वही सर्किल इंस्पेक्टर में जानकारी दी है कि मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है बारिश के चलते हुई दुर्घटना में पूरे राज्य में अब तक 15 मौतें हुई हो चुकी हैं इस आपदा में अब तक 18 लोग लापता हैं वहीं सार्वजनिक संपत्ति का अनुमानित नुकसान 8206.57 हो चुका है वही 14237 लोगों को सुरक्षित बचा कर निकाला गया है दुर्घटना में 1544 क्षतिग्रस्त हुए हैं जानकारी है कि लोगों के लिए कुल 213 राहत शिविर लगाए गए हैं।

1 view0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page