आईपीएल में बैटिंग का खेल अब ग्रो बनकर शहर में युवाओं का शिकार कर घर बर्बाद कर रहा
- News Writer
- Apr 20, 2022
- 2 min read

शिवपुरी अभी हाल ही में ताजा मामला फिजिकल थाना अंतर्गत एवं करैरा थाना अंतर्गत देखने में आया है जिधर थाना पुलिस ने आईपीएल खिलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें फिर से युवाओं का शिकार करने छोड़ रखा है । अब एक ऐसा ही मामला फिर एक बार चर्चित है लेकिन अब इस मामले में डंडा बैंक और पत्रकार की साठ घाट आईपीएल खिलाने वालों के साथ सुनने को मिल रही हैं । पूरा मामला शिवपुरी के दर्पण कॉलोनी निवासी विशाल गोस्वामी से जुड़ा हुआ है जिधर आज विशाल की मां ने इस गिरोह से परेशान होकर आवेदन जिला पुलिस अधीक्षक एवं महिला थाना को दिया है महिला थाना और जिला पुलिस मुख्यालय के सामने पत्रकारों से चर्चा करते हुए विशाल गोस्वामी की मां निशा गोस्वामी ने बताया है कि उनका पुत्र एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था जिधर उसकी मुलाकात अंकित व्यास से हुई थी अंकित व्यास से मुलाकात होते ही वह शिवा धाकड़ की संगति में आ गया जिधर शहर के कई घरों को यह लोग आईपीएल खिलाकर मोटा ब्याज वसूल रहे हैं जिस पर उनके पुत्र ने आईपीएल का पूरा कर्जा दे दिया था लेकिन इसके बावजूद भी षड्यंत्र पूर्वक एक एक दिन दीपक जैन, रश्मि सेन , अंकित व्यास शिवा धाकड़ पत्रकार विजय बिंदास द्वारा उनके पुत्र को रश्मि सेन के मकान पर बुलाकर उसके साथ मारपीट कर रश्मि सेन के साथ उसकी असली फोटो और वीडियो बना ली साथ ही एक स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी करवा ली जिसकी सूचना पूरा कर्जा भरने के बाद घर पर कई महीने बाद पुलिस के आने के वक्त पता चली मीडिया से चर्चा करते हुए विशाल गोस्वामी की मां ने कहा है इन लोगों ने मिलकर मेरा घर मेरा परिवार बर्बाद किया है आप पत्रकारों के माध्यम से और प्रशासन से अपने पुत्र के लिए न्याय की गुहार के साथ-साथ ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो यह निवेदन करती हूं मेरा घर बर्बाद हुआ है और लोगों का ना हो इसलिए अपने बच्चों को ऐसे लोगों से बचाएं
Comments