आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 70 मवेशियों की मौत गांव में पसरा मातम... मौके पर शाहपुरा तहसीलदार एसडीएम... ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग
- devanshbharatnews
- Aug 22, 2024
- 1 min read

शाहपुरा देवांश भारत । डिंडोरी जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धीरबन कला गांव में ग्रामीणों के ऊपर आकाश से बिजली के रूप में आफत गिरी यहां ग्रामीणों के लगभग 70 मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आने के चलते मौत के आगोश में समा गए बतला दें कि हृदय विदारक घटना को जिसने भी देखा सुना वह सहम गया ।

लगभग गांव के 70 मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की नींद सो गए घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचे जहां उन्होंने प्रकृति के द्वारा दी गई उन्हें मार के चलते अंदर से तोड़ कर रख दिया तो वहीं ग्रामीणों के द्वारा पूरे मामले से शाहपुरा पुलिस को सूचित किया गया इस दौरान जिला प्रशासन भी विभागीय बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है
Comentários