आज से शरू हुई व्यवस्था -मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दिया जा रहा भोजन पैकिट
- News Writer
- Apr 20, 2022
- 1 min read

कृषि उपज मंडी में शुरू भोजन व्यवस्था
-किसानों को मिलेगा 5 रुपये में भोजन
-आज से शरू हुई व्यवस्था
-मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दिया जा रहा भोजन पैकिट
-शमशाबाद नगर की कृषि उपज मंडी में कोरोना काल के 2 साल से अंतराल के बाद आज से किसानों को भोजन के पैकिट मिलना शुरू ही गये है अब किसानों को मंडी में ही 5 रुपये में भोजन के पैकिट की व्यवस्था की गई है जिससे कि बाहर के मंडी में अनाज बेचने आये किसानों को अब भूखा नही रहना पड़ेगा अब इस योजना के माध्यम से किसानों को 5 रुपये में भोजन के पैकिट दिये जा रहे है
दरसल..मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को मंडी में 5 रुपये में भोजन पैकिट की व्यवस्था की जा रही है
Comments