top of page
Writer's pictureNews Writer

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मझौली विकासखंड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन



जबलपुर । भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने के निर्देशानुसार आज मझौली ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र में निर्देशों का परिपालन करते हुए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग जांच कराने पहुंच रहे है। जिनको विशेषज्ञ द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है, साथ ही निःशुल्क दवाइयों व पैथोलॉजी जांच हो रही है। इस शिविर में जबलपुर से कई रोग विशेषज्ञ पहुंचे है।



मंझौली में स्वास्थ्य मेले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाऐं

हैल्थ आई.डी.पंजीयन,आयुष्मान कार्ड पंजीयन, शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाऐं, (बी.पी./ शुगर/कैंसर परीक्षण) टी.बी. (क्षय रोग) जांच सेवाऐं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, परिवार कल्याण परामर्श सेवाऐं 8, टीकाकरण सेवाऐं, नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ, जनरल मेडिसन परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,नाक,कान,गला परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,डेंटल चेकअप परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,समस्त पैथालॉजी जाँच परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,चर्म रोग सह कुष्ठ रोग परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा 15. मानसिक रोग परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,शल्य चिकित्सा परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,वृद्धजन चिकित्सा परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,हड्डी रोग परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,आयुर्वेद/होम्योपेथी/यूनानी चिकित्सा परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,रक्त दान शिविर,चलित खाद्य प्रयोगशाला,दिव्यांगजन स्वास्थ्य सेवाऐं,ई-संजीवनी टेलीकंसल्टेशन सेवाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को शिविर में मिल रहा है।






2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page