top of page
Writer's pictureNews Writer

आबकारी विभाग की चालसाजी, होटलों और ढाबों में जानकारी देकर कर रहे सर्चिंग,


जबलपुर में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार जोरो शोरो से फलफूल रहा है,जहा अवैध शराब की तस्करी के साथ साथ होटलों ढाबों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है ,,ऐसे नही है कि इन अवैध गतिविधियों की जानकारी आबकारी विभाग को नही है,,जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग छुटपुइया शराब तस्करों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा कर वाह वाहिया लूट रही है.


एक तरफ शाम ढलते ही शहर के होटल और ढाबो में खुलेआम मयखाने सज जाते है और ग्राहको को शराब परोशने का कारोबार शुरू होता है जो देर रात तक चलता है जहा शराब के शौकीन खुलेआम जाम छलकाते हुए नजर आते है वही आबकारी विभाग को इनकी भनक तक नही लगती या फिर ये की जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग कार्यवाही नही करती.


ऐसा ही एक मामला आबकारी विभाग देर रात देखने को मिला जहा आबकारी कन्ट्रोलर जीएल मरावी अपने दलबल के साथ बायपास के होटलों और ढाबो में अवैध शराब को लेकर चेकिंग करते हुए नजर आये लेकिन ताज्जुब की बात है कि दर्जन भर होटलों और ढाबो में एक बूंद शारब की नही मिली,जबकि इन सभी होटलों और ढाबो में शाम ढलते ही शारब शौकीनों को शराब परोसी जाती है,,

कही न कही इस दिखावटी कार्यवाही को देखकर लगता है जैसे आबकारी विभाग के किसी कर्मचारी ने होटल और ढाबा वालो को पूर्व में ही छापे की कार्यवाही की सूचना ढाबो संचालको को दे दी गई हो,जिससे पहले ही इनके द्वारा शराब का साजो सामान हटा दिया गया।

बरहाल देखना होगा कि आबकारी विभाग सब जानते हुए भी इन अवैध शराब कारोबारियों पर कब नकेल कसता है.

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page