आशा मालवीय सायकिल से 16000 हजार किलोमीटर की यात्रा कर जबलपुर पहुचीं ।
- devanshbharatnews
- Jan 15
- 1 min read


और वह एक उत्साही पर्वतारोही हैं वह आपने बीसी रॉय 20500 फीट और तेनजिंग खान 19545 फीट जैसी उल्लेखनीय चोटियों पर चढ़ाई की है और आपने महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश के 28 राज्यों में 26,000 किलोमीटर की एक यात्रा शुरू की है

जिस यात्रा के दौरान आशा मालवीय जबलपुर पहुची जिन्होंने एसपी कार्यालय में महिला पुलिस कर्मियों का अपने यात्रा औऱ देश भक्ति का संदेश दिया तो वही आशा मालवीय ने पिछले दो सालों में 42,000 किलोमीटर की यात्रा अब तक अपनी साइकिल से पूरी कर चुकी है ।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments