एनडीआरएफ ने स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम में मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुण
- devanshbharatnews
- Jul 1, 2024
- 1 min read

जबलपुर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी की टीम ने स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को शासकीय लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में एनडीआरएफ की सात सदस्यों की टीम ने आपदाओं से बचाने तथा उससे होने वाली हानियों को कैसे कम किया जाए इस पर विस्तार से बताया। उसके बाद सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, भूकंप से त्वरित बचाव, आगजनी से बचाव, अग्निशामक यंत्र को चलाना, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को स्थिर करना, घायल व्यक्ति को बाहर निकालने के तरीके, स्ट्रेचर बनाना एवं बेहोश व्यक्ति को सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर बताया।
इस कार्यक्रम के दौरान मॉडल स्कूल के प्राचार्य मुकेश तिवारी, प्राध्यापक गिरीश मैराल, एनडीआरएफ से टीम कमांडर निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता एवं सिविल डिफेंस से सुनील गर्ग भी उपस्थित रहे।
コメント