top of page
Writer's pictureDevansh Bharat 24x7

ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) का दक्षिण भारत के राज्यों का सम्मेलन

ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) का दक्षिण भारत के राज्यों का सम्मेलन 28 जनवरी 2024 को दोपहर 12.30 बजे से शाम 7 बजे तक चेन्नई के होटल डॉल्फिन पार्क में आइसना दक्षिण भारत के अध्यक्ष श्रीराम, आइसना तमिलनाडु अध्यक्ष डॉ शिवयोगी मौर्यन, आइसना तमिलनाडु महामंत्री वी. अरुणाचलम, आइसना तमिलनाडु कोषाध्यक्ष के. रमेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि पी. अरुमुगम, विशिष्ट अतिथि आइसना की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य आरती त्रिपाठी होंगी। सम्मेलन की अध्यक्षता आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत तमिल राज्य गान के साथ होगी। इसके पश्चात सभी उपस्थित आइसना सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी का 88वां जन्मदिन मनाया जाएगा, जिसके क्रम में सभी उपस्थितजनों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण उच्चकोटि के चिकित्सकों की निगरानी में होगा, जिनके लिए चश्मे की आवश्यकता होगी, उन्हें निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा, केटरेक्ट के ऑपरेशन की भी निशुल्क व्यवस्था रहेगी। इसी क्रम में जरूरतमंद पत्राकारों की आर्थिक मदद की जाएगी। उत्कृष्ट समाचार लेखन करने वाले पत्रकारों, उत्कृष्ट फ़ोटो पत्रकारिता करने वाले फ़ोटो जर्नलिस्ट्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में उपस्थित सभी आइसना साथियों को पौधा वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 88वें जन्मदिन के अवसर पर शिव शंकर त्रिपाठी जी के हाथों से निःसहाय जनों को अन्न व वस्त्र का वितरण किये जाने का भी कार्यक्रम रखा गया है। अगले दिवस यानी 29 जनवरी को सभी आगंतुकों को विभिन्न पौराणिक व धार्मिक स्थलों का दर्शन-पूजन कराए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page