top of page
Writer's pictureNews Writer

कॉलेज के टीचर्स का प्रोत्साहन और छात्रों का उत्साह बना रहा नई रहा...


जबलपुर । संत अलॉयसियस महाविद्यालय जबलपुर में अंतरकक्षीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ संवाददाता किया। जिसमें क्रीड़ा प्रभारी हरीश दुबे एवं रोहेला पिल्ले ने बताया कि संत अलॉयसियस महाविद्यालय जबलपुर में अंतरकक्षीय फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे कई फाइनल मैच का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि डॉ. फा. सिबी जोसफ (संत अलॉयसियस उच्चतर विद्यालय सदर, जबलपुर) एवं प्राचार्य डॉ.फा. वलन अरासू के सान्निध्य तथा प्रशिक्षक हरीष दुबे एवं रोहिला पिल्ले के मार्गदर्शन मे प्रारंभ किया गया । इन प्रतिस्पर्धाओं में महाविद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं की 18 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता का प्रथम मैच बी.कॉम प्रथम वर्ष एवं बी.ए द्वितीय वर्ष के बीच खेला गया जिसमें बी.कॉम प्रथम वर्ष ने 26-23 से इस मैच को जीत लिया और अगले चरण में प्रवेश किया। महिला वर्ग में बी.कॉम प्रथम वर्ष एवं बी. ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं के बीच खेला गया जिसमें बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने 15-11 ने इस मैच को जीत लिया। पुरूष वर्ग में रोहित, विषाल एवं महिला वर्ग में पलक का खेल सराहनीय रहा।



आपको बता दें कि पिछले 2 सालों से स्कूल कॉलेज बंद थे तो वही अब कोरोना मैं राहत के बाद अब स्कूल व कॉलेज खोले गए हैं इसी के साथ कॉलेज के छात्रों को स्पोर्ट्स के लिए तैयार करना जरूरी हो गया है । इसलिए कॉलेज द्वारा अंतरकक्षीय प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। जिसमें अलग-अलग क्लासों के बीच प्रतियोगिताएं हो रहे हैं, इन प्रतियोगिताओं में जो भी टीम फाइनल में जाएगी, उस टीम को इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा । जिसमें कॉलेज के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और छात्र छात्राओं ने भी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।



1 view0 comments

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page