top of page
Writer's pictureNews Writer

कटनी मुड़वारा रेल्वे स्टेशन पर अवैध रकम लेकर दिल्ली जाते व्यापारी को धरदबोचा पुलिस ने


कटनी RPF पुलिस को मिली मुखबिर से सूचना पर प्लेटफार्म पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन पकड़ने के फिराक में खड़ा व्यापारी जिसका नाम श्याम दरसानी है ,अपनी कार्यवाही के दौरान श्याम दरसानी के पास रखे बेग को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने ले आई और तलासी में बेग में रखे रुपये देख RPF पुलिस ने दबाव बनाया और कड़ी पूछताछ किया तो बेग से बरामद 14लाख 80हजार रुपये के सम्बंधित किसी तरह सन्तोषप्रद जवाब पुलिस को नही दे सका न ही किसी प्रकार के दस्तावेज उसके पास रुपये के मिले।


RPF पुलिस ने 9बजे से 12 बजे तक पूछताछ करती रही और जप्ती किये गए रुपयों की गिनती में 3 घण्टे बिताने के बाद मीडिया से बात करने सामने आई।


आपको बता दे कि मुड़वारा रेल्वे स्टेसन से चंद कदमो की दूरी पर RPF थाना मौजूद होने के बावजूद स्टेसन में स्थित पार्सल आफिस को RPF पुलिस ने चौकी बनाकर छानबीन पूछताछ व नोटों की गिनती का काम किया,इन तीन घण्टो में पुलिस का बकायदा अंदर बाहर आना जाना लगा रहा लेकिन RPF पुलिस प्रकरण सम्बंधित किसी तरह की बात करने से साफ बचती रही और 3 घण्टे बीतने उपरान्त RPF थाना प्रभारी ने मीडिया से बात किया, बहरहाल RPF पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सफलता हासिल हुई


बैसे कहा जा रहा है कि हवाला से इस रुपये को दिल्ली ले जाना बताया जा रहा है, बहरहाल पकड़ने के बाद मोबाइल व्यापारी ने अपने पास रखे रुपयों की विस्तार जानकारी नही दे पाया जिसे RPF ने आयकर विभाग कटनी को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है, जप्ती रकम 14,80,000 ₹ में 500₹ के नोटो की गड्डियाँ मिली


2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page