top of page
Writer's pictureNews Writer

कटनी। कैमोर सीमेंट एवं खदान कर्मचारी संघ के नेता एक दूसरे पर लगाते आरोप ,प्रशासन से शासन व न्यायालय


कटनी। कैमोर सीमेंट एवं खदान कर्मचारी संघ के नेता एक दूसरे पर लगाते आरोप ,प्रशासन से शासन व न्यायालय तक दिया दस्तखत


एंकर - मजदूर संघ के नेता चुनाव फर्जी दस्तावेज गलत तरीक़े से बने अध्यक्ष पद पर आरोप तो दूसरे संघ के नेताओ पर लगे अनुशासन हीनता का आरोप।


1vo- कटनी जिले के उद्योग नगरी कैमोर सीमेंट एवँ खदान कर्मचारी संघ में चुनाव नियमानुसार हर 3 वर्ष पर कराये जाने का प्रावधान है, विगत 2016 चुनाव बाद 2019 में चुनाव की माँग मजदूरों कर्मचारियों द्वारा किये जाने पर अध्यक्ष के समर्थकों के बीच विवाद बना, और बिना समिति सदस्यों को सूचित किये भोपाल रजिस्ट्रार कार्यालय में नई समिति सूची भेजी गई और बिना मतदान बिना सहमति मांगे ही नियम विरुद्ध 2019 के चुनाव सम्पन्न होने की प्रदेश कार्यालय को सूचित किया जाना नियम विरुद्ध की गई, जिसकी जानकारी होने पर मजदूर संघ के सदस्य भौचक्के रह गए, जो मजदूरों के साथ वर्तमान अध्यक्ष अपने पद पर बने रहने के लिए विरोध करने वालो 10 सदस्यों को संघ की सदस्यता से निष्काषित करा दिए और जमीनी स्तर पर किसी तरह चुनाव नही कराये गए है,भोपाल रजिस्ट्रार कार्यालय से सम्पर्क किये जाने पर नई कमेटी गठन की जानकारी मिली और जिसमे मजदूरों के साथ धोखा हुआ है- ऐसी जानकारी मजदूर संघ से निष्काषित सदस्य अनुराग द्विवेदी ने बताया


2vo - मजदूर संघ में लगातार उपाध्यक्ष पद पर जो काबिज है उसने ही खोला अपने ही संघ के अध्यक्ष के कच्चे चिठ्ठे का खेल, लगाया आरोप की 2016 के बाद चुनाव हुए नही और 2019 के चुनाव में हुए और उन्हें जानकारी डाक द्वारा मिले रजिस्ट्री पत्र से हुआ जिसमें गठित कमेटी सूची में उनका नाम उपाध्यक्ष पद पर लिखा हुआ था, इनका आरोप सीधा आरोप है कि चुनाव गतिविधि हुए नई कमेटी गठन और भोपाल रजिस्ट्रार कार्यालय में निर्वाचन दिनांक - 24/03/2019 बताया गया और रजिस्ट्रार कार्यालय में नई गठित कमेटी की सूची लिपिबद्ध दिनाँक 04/03/2021 को दो वर्ष पश्चात कराया गया है, जो कि फर्जी तरीके से चुनाव अध्यक्ष चंद अपने समर्थकों से विचार विमर्श कर, यह फर्जीवाड़ा किया गया जो मजदूरों के हित और मजदूर संघ कर्मचारियों की माँग को ठुकराया गया और मनमानी कर स्वयमेव काबिज रहने के लिए चुनाव सम्पन्न सूची भेज निर्वाचित प्रमाण पत्र हासिल किया है,और वर्तमान अध्यक्ष गणेश राव मजदूरों की माँग चुनाव के फर्जीवाड़ा खुलने पर अफवाह फैलाकर की मेरी जान को खतरा है, और झूठी शिकायत कर कैमोर थाने में सदस्यों पर दबाव बनाने का कार्य कर रहे है, जबकि बिना किसी ठोस कारण के कार्यवाही न होने पर,कैमोर थाना प्रभारी पर आरोप लगा दिया कि,कैमोर थाना प्रभारी से (अध्यक्ष गणेश राव को) जान का खतरा है,कैमोर बहुत शांतप्रिय क्षेत्र है यहाँ किसी को किसी से कोई खतरा नही रहता है, कैमोर थाना प्रभारी का व्यवहार सर्वविदित है,उन पर लगाये जा रहे आरोप भी फर्जी है,जबकि प्रशासन का ध्यान भटकाने का यह एक प्रयास है, और सभी मामले न्यायालय,S.D.M.

विजयराघवगढ़ तक यह प्रकरण विचारधीन है,संघ के अनेक मजदूर नेता व कर्मचारियों ने एक-एक हलफनामा भी दिया है कि 2016के बाद चुनाव नही हुए व 2019 में चुनाव हुए ही नही और न हमे जानकारी दी गई है, चुनाव की इस बात कि जानकरी मीडिया के समक्ष स्वयं संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने दिया


3vo - कैमोर सीमेंट एवँ खदान कर्मचारी संघ अध्यक्ष गणेश राव जो इस क्षेत्र से नगर पँचायत के दो बार अध्यक्ष, और वरिष्ठ मजदूर नेता है,अपनी बात मीडिया के सामने आकर कही की निष्काषित सदस्यों के द्वारा लगाए सभी आरोप बेबुनियाद है और मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि जिन सदस्यों को निष्कासित किया गया साधारण सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर निष्काषित किया गया, नई समिति में उपाध्यक्ष के आरोप के सवाल पर गणेश राव ने बताया कि उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा बागियों के साथ है और विरोधीयो का साथ दे रहे है उनके खिलाफ भी अनेक मामले है आवश्यकता पड़ने पर सभी साक्ष्य सामने ला दूँगा।


प्रशासन पर सवाल खड़ा किया कि उन्होंने अपनी जान के खतरे की बात और उनके विरोधी नेता के वायरल वीडियो पर सवाल खड़ा किए, और कटनी पुलिस अधीक्षक सहित सी.एम. हेल्पलाइन से लेकर स्थानीय अधिकारियों तक अपनी शिकायत पत्र दिया है,और पूरे प्रकरण पर एक परिवाद भी न्यायालय व S.D.M. विजयराघवगढ़ में भी अपनी माँग पत्र जमा करा चुके है - मजदूर नेता गणेश राव ने अपने बयान में यह बात कही


★ कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर बारीकी से जाँच करने की बात कही

1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page