top of page
Writer's pictureNews Writer

कटी पतंग कि डोर से युवती का 80% गला कटा तड़प कर गई जान, प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहे मंझे


मकर संक्रांति में पतंग उड़ाने के लिए तेजधार धागे और मझ्झे से लोगों की जान जा रही हैं दरअसल इसका कारण यह है कि यह धागे इतने पतले होते हैं कि यह हवा में दिखाई ही नहीं पढ़ते और अचानक से जब यह गले में या कहीं फस जाते हैं तो इनकी धारदार होने की वजह से शरीर में चोट लग जाती है। वही मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहलाने वाली घटी घटना माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाइना डोर से एक युवती का 80% गला कट गया । जिससे वजह से तड़प तड़प कर युवती की जान चली गई । दरअसल माधव नगर थाना क्षेत्र के पाटीदार ब्रिज पर दो लड़कियां एक्टिवा में सवार होकर जा रही थी उसी दौरान पतंग की डोर से युवती का गला कट गया। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से पाटीदार अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई

आखिर इन घटनाओं का जिम्मेदार है कौन ? क्योंकि सरकार ने चाइना मांझा पर प्रतिबंध लगा रखा है इसके बावजूद भी बाजारों में धड़ल्ले से इस प्रकार के धारदार धागे और मंजे बिक रहे हैं परंतु प्रशासन इस पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है प्रशासन को हादसे का ही इंतजार रहता है जिसके बाद कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।

2 views0 comments

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page