google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करने पर अब सुनील ग्रोवर ने कही यह बात



सुनील ग्रोवर जल्द ही नया शो गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान लेकर आ रहे हैं। इस शो में उनके साथ शिल्पा शिंदे हैं। सुनील ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने इस शो के लिए अपनी फीस में कटौती की है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सुनील ने कहा, हां...मुझे लगता है कि अभी जो सिचुएशन है इसमें हमें पे कट लेना होगा। हमें दूसरों की रोजी-रोटी के बारे में सोचना होगा।

सुनील ने कहा, मैंने फैसला किया है कि इस शो से होने वाली कमाई को मैं दान में दूंगा।'  

कपिल के साथ दोबारा काम करने के सवाल पर सुनील बोले- अगर किस्मत में मेरा और कपिल शर्मा का साथ काम करना लिखा होगा तो हम जरूर करेंगे। अभी तो ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।'  

सुनील ने आगे कहा, 'जब भी मेरा नया शो आता है तो लोग अक्सर कपिल शर्मा के बारे में पूछते हैं। हम कभी-कभी एक दूसरे से बात करते हैं। मैंने जब से शो छोड़ा है, तब से काफी वक्त बीत गया है। वक्त काफी चीजें बदल देता है।'

बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने पर कही थी यह बात

कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि सुनील, बिग बॉस 14 का हिस्सा बन सकते हैं। जब सुनील से इस बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, 'फिलहाल बिग बॉस में जाने का कोई प्लान नहीं है। मैं अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत बोरिंग हूं इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस के घर में कोई मसाला दे पाऊंगा। घर के अंदर आपको ऐसा रहना पड़ता है जैसा आप हो और मैं खुद को इंट्रेस्टिंग इंसान नहीं समझता'।

تعليقات

تم التقييم بـ 0 من أصل 5 نجوم.
لا توجد تقييمات حتى الآن

إضافة تقييم
bottom of page