कमलनाथ के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस के 6 नेता हुए शामिल
- News Writer
- Apr 21, 2022
- 1 min read

आइए जानते हैं कि बैठक में किन बिंदुओं पर हुई चर्चा.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और कांतिलाल भूरिया शामिल हुए.
कमलनाथ के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस के 6 नेता हुए शामिल
कहा जा रहा है कि पहले इस बैठक में अन्य नेताओं को भी बुलाया जाना था लेकिन सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बैठक इन छह नेताओं के बीच ही सीमित कर दी गई. एक दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
बैठक में इस मुद्दे पर हुई चर्चा बताया जा रहा है कि भोपाल बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री के साथ मध्य प्रदेश में उनकी भूमिका और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई. बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव पर चर्चा की बात भी सामने आ रही है. वहीं सांसद विवेक तन्खा का कार्यकाल पूरा होने के बाद कांग्रेस में अब नए नाम पर भी विचार चल रहा है.
Comments