google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर राममिलन रावत एपीओ जनपद शहपुरा को शोकाज नोटिस


शहपुरा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् लेबर बजट लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत ग्राम पंचायतों में श्रमिक नियोजन करने के निर्देश दिए गए है। तद‌पश्चात भी समीक्षा बैठक दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत माह अक्टूबर 2024 तक के लेबर बजट लक्ष्य 15.93 लाख के विरुद्ध 7.30 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है, जो 45.83 प्रतिशत है एवं सक्रिय जॉबकार्डधारी श्रमिक 64289 के विरुद्र 2708 श्रमिक नियोजन किया गया है, जो 4.21 प्रतिशत है। एवं 12 ग्राम पंचायतों में कोई श्रमिक नियोजन नहीं किया गया है। इसी प्रकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् वनाधिकार पट्टाधारी परिवार को 150 दिवस के रोजगार उपलब्ध कराए आने के निर्देश के पश्चात भी वित्तीय वर्ष 2024-25 में समीक्षा बैठक दिनांक 24 अक्टूबर 2024 तक अनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत वनाधिकार पट्टाधारी परिवार 479 के विरुद्ध 150 दिवस रोजगार उपलब्ध कराए गए परिवार की संख्या शून्य है एवं Phase II After के कुल 80 कार्यों के जियोटेग लंबित है। उक्त से स्पष्ट होता है, कि आपके ‌द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में रुचि नहीं ली जा रही है।


जिस कारण जिला जनपद पंचायत की प्रगति प्रभावित हुई है। जिससे प्रतीत होता है, कि आपके ‌द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना की जाकर शासकीय कार्य के प्रति स्वेच्छाचारिता व लापरवाही बरती जा रही है। उक्त कारण से क्यों न आपके विरुद्ध संविदा रोवा शर्त की कंडिका 6 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। तदसम्बन्ध में मय प्रगति के साथ आप अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरकती के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। समय सीमा में संतोषप्रद जबाव प्राप्त न होने की स्थिति में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगे।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page