कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
- devanshbharatnews
- Dec 18, 2024
- 1 min read

शहपुरा -शहपुरा नगर के वार्ड क्रमांक 1 मैं श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ कथा के शुभारंभ में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो शहपुरा नगर की प्राचीन दुर्गा मढिया से होकर वार्ड क्रमांक 1 कथा स्थल पर पहुंची कथा के मुख्य यजमान शिवराम रजक सीता रजक के द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण का पूजन अर्चन किया गया साथ ही कथावाचक पंडित अनादि मिश्र का स्वागत किया गया सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में सम्मिलित हुए आगामी सात दिवस तक नगर में भागवत कथा का आयोजन होगा
Comments