google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

जबलपुर।वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून को मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्‍तावित प्रवास को दृषिटगत रखते हुये कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना व पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य प्रताप सिंह ने नर्रई नाला स्थित समाधि स्‍थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने वहां की सभी व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। साथ ही हेलीपेड का‍ निरीक्षण कर तैयारियों के संबंध अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये।

इस दौरान जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, एडीएम श्री नाथूराम गौंड सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव 24 जून को रानी दुर्गावती के समाधि स्‍थल में पुष्‍पांजलि अर्प‍ित करेंगे और वेटरनरी ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

Yorumlar

5 üzerinden 0 yıldız
Henüz hiç puanlama yok

Puanlama ekleyin
bottom of page