top of page
Writer's pictureNews Writer

कलेक्टर ओर SP ने आम आदमी बनकर पकड़ा मास्क न लगाने वालों को,एक दर्जन से अधिक दुकानों के खिलाफ हुई FRI


ऱतलाम में फेल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब प्रसाशन के आला अधिकारी खुद आम आदमी बनकर सड़क पर उतर रहे है और बिना मास्क लगाए घूमने वालो की धरपकड़ कर रहे है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के नेतृत्व में आज एक दर्जन से अधिक दुकानों पर आकस्मिक चेकिंग की गई। इन दुकानों में बिना मास्क लगाए दुकान संचालक ओर ग्राहक मिले उनको पकड़ा गया। ऐसे दुकान संचालकों के खिलाफ प्रसाशन अब पुलिस प्रकरण दर्ज कर रहा है। प्रसाशन ने कल एक कंटेन्मेंट तोड़ कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे एक कोरोना पाजेटिव युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

ऱतलाम में कोरोना संक्रमण अब बड़ी तेजी से फेल रहा है। पिछले दो दिन में कोरोना मरीज दुगने हो गए है। अब तक ऱतलाम मे 102 कोरोना के एक्टिव मरीज है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रसाशन ने बाजार में मास्क लगाकर निकलना अनिवार्य कर दिया है। सभी मोल ओर दुकानदारों को भी बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को सामान नही देने को कहा था। लेकिन शहर में अभी भी लोग बिना मास्क के निकल रहे थे। ऐसे लोगो को पकड़ने के लिए आज कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ओर एस पी गौरव तिवारी शासकीय वाहनों को छोड़कर मैजिक ओर ऑटो में आम आदमी की तरह आम नागरिक के रूप में निकले और शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों को पकड़ा और कई दुकानों पर भी पहुंचे जहां पर दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के मिले उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया और दुकानें सील की गई इसी तरह कल सूचना मिलने पर शहर में एक कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया यह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कंटेनमेंट तोड़कर अपने दोस्तों को घर बुलवाया और पार्टी कर रहा था इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

2 views0 comments

Opmerkingen

Beoordeeld met 0 uit 5 sterren.
Nog geen beoordelingen

Voeg een beoordeling toe
bottom of page