कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने आज एसएसटी जांच नाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भानतलैया, शहीद अब्दुल हमीद चौक, अधारताल, आईटीआई और आईएसबीटी स्थित एसएसटी जांच नाकों पर पहुंचकर एसएसटी टीम द्वारा की जा रही कार्यवाहियों को देखा तथा टीम के सदस्यों से कहा कि वाहनों की सक्रियता से जांच करें, विशेष रूप से संदिग्ध वाहनों की सघन जांच करें। वाहनों में कैश, लिकर, फ्रीबीज व अन्य अवैध परिवहन की प्राथमिकता से जांच करें और जब्ती बनायें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिये टीम अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करें इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक बालक शाला अधारताल और सुहागी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान दल के सदस्य व ऐजेंट कहां बैठेंगे, इसके साथ ही पोलिंग बूथ कहां बनेगा, यह पहले से सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केन्द्रों में बेवकास्टिंग किया जायेगा अत: कैमरा कहां लगाना है यह भी पहले से सुनिश्चित कर लें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में किये जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली।
Commenti